स्मैक की तस्करी में एक महिला गिरफ्तार !!!
स्मैक के नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए एक महिला ने दूसरों को सूखा जहर बेचना शुरू कर दिया। लेकिन महिला चंद्रभागा पुल के पास एक होटल के बाहर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। महिला को स्मैक सप्लाई करने वाली दो अन्य महिलाओं की पुलिस तलाश कर रहे ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। सोमवार को त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह चंद्रभागा पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उनको माथे पर तिलक लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहने एक महिला संदिग्ध अवस्था में एक होटल के बाहर घूमती नजर आई। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गई। चौकी इंचार्ज के निर्देश पर महिला सिपाही मित्रा ने महिला की तलाशी ली। महिला के पास से पुलिस को 7.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान प्राची उर्फ सपना निवासी मंदाकिनी विहार, ब्राह्मण वाला खाला, गली नंबर 4, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जिला देहरादून के रूप में हुई। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जेल में महिला ड्रग पैडलरों के गिरोह में हुई शामिल आरोपी ड्रग पैडलर प्राची उर्फ सपना ने बताया कि सितंबर 2021 में रायपुर थाना क्षेत्र में स्मैक के मामले में जेल गई थी। जेल में उसकी मुलाकात रेखा साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश से हुई। रेखा एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जेल में थी। वह लंबे समय से ऋषिकेश में स्मैक की तस्करी और बिक्री का काम कर रही थी। यहां रेखा ने उसकी मुलाकात रवीना निवासी नंदू फार्म, ऋषिकेश से कराई। रेखा भी ऋषिकेश क्षेत्र में काफी समय से स्मैक, चरण और गांजे की तस्करी और बिक्री कर रही है। प्राची ने बताया पहले रेखा और रवीना जमानत के बाद जेल से बाहर आई। इसके बाद दोनों ने उसकी जमानत करवाई। जमानत मिलने के बाद पहले वह रवीना और फिर होली के दिन से रेखा के घर पर रह रही थी। रेखा उसको स्मैक भी पिलाती थी। आरोपी प्राची ने बताया कि आज जब वह घर वापसी के दौरान ड्रग लेकर जा रही थी, तक तक पुलिस ने उसको दबोच लिया। हालांकि पुलिस का मानना है कि प्राची चंद्रभागा पुल के पास ड्रग बेच रही थी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि प्राची को ड्रग सप्लाई करने वाली दोनों महिला रेखा और रवीना दोनों की तलाश की जा रही है।