स्मार्ट सिटी के अव्यवस्थित कार्यों से जनता हुई आक्रोशित
19 अक्टूबर 2023 देहरादून: देहरादून के एमकेपी वार्ड 21 में स्मार्ट सिटी की कारगुजारी को लेकर जमकर हंगामा हुआ ।स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर आम लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है. स्मार्ट सिटी के बेतरतीब कार्यों को लेकर लोग इतने परेशान हैं कि जगह-जगह पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को घेरा जा रहा है. स्मार्ट सिटी के कार्यों में लगातार हो रही लापरवाही को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष सहित सत्ता पक्ष से नगर निगम मेयर, शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक तमाम सवाल खड़े कर चुके हैं, वहीं स्मार्ट सिटी की अनियमितताओं के चलते तमाम अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है. इसके बावजूद भी स्मार्ट सिटी के कार्य में हो रही लापरवाही कम होती नजर नहीं आ रही है.लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते कई घरों में पिछले कई महीनों से निरंतर पानी घुस रहा है. जबकि कई महीनों से चल रही पेयजल की समस्या से आक्रोशित होकर लोग बुधवार को सड़क पर उतरने पर मजबूर हो गए. हंगामा इतना बढ़ा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा.वार्ड के पार्षद रोहन चंदेल का कहना है कि उनके द्वारा लगातार नगर निगम में शिकायत की जा रही है. स्मार्ट सिटी के लोगों को भी बार-बार कहा जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसकी वजह से पब्लिक ने हंगामा किया है.इस पूरे मामले पर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश का कहना है कि एमकेपी वार्ड में पिछले कई दिनों से लोगों की शिकायतें मिल रही थी. बुधवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा वहां पर जाकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि पेयजल निगम द्वारा डाली जा रही पाइपलाइनों से स्थानीय लोगों को परेशानियां हो रही हैं. मौके पर पेयजल निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे.स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन में कुछ टेंपरेरी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से बाहरी पानी से स्थानीय लोगों को परेशानियां हो रही थी. साथ ही पेयजल की समस्या भी इस क्षेत्र में बनी हुई थी. इसे मौके पर जाकर पेयजल निगम के अधिकारियों कर्मचारियों से जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश ने बताया कि जल्द ही इस क्षेत्र में आ रही समस्या दूर हो जाएगी.