स्कूटी सवार किशोर से मोबाइल लूटकर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश : मीरानगर में स्कूटी सवार किशोर से मोबाइल लूटकर भागने वाले दो युवकों और दो किशोरों को पुलिस ने छह घंटे के भीतर पकड़ लिया। वारदात में शामिल दो नाबालिगों को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल साथ तीन अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।सोमवार रात ऋषिकेश के बीरपुर खुर्द निवासी इंदू कुमार यादव की पत्नी उर्मिला देवी ने पुलिस को सूचना दी कि चार लोग उनके बेटे से मोबाइल फोन लूट कर भाग गए। महिला ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे उनका बेटा मीरानगर पुलिया के पास अपने फोन से बात कर रहा था। तभी अचानक चार लड़के आए और उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। महिला ने बताया उसके बेटे ने फोन लूटने वाले लड़कों की स्कूटी का नंबर देख लिया था। पुलिस ने महिला की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ लूट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को आईएसबीटी परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पहला आरोपी चंद्रेश्वर नगर निवासी करण राजपूत उर्फ संजू है जो मूल रूप से पंजाब के लुधियाना की कबीर बस्ती का रहने वाला है। दूसरा आरोपी चंद्रेश्वर नगर निवासी भोलू उर्फ विश्वनाथ सिंह है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है।