सीबीएसई ने दसवीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए दिए कुछ खास टिप्स
सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित करने की योजना है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र बहुत सारे उपाय अपनाते हैं, कोई पिछले 5 साल के प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करता है तो कोई सैंपल पेपर व मॉडल पेपर से तैयारी करता है तो कोई यू-ट्यूब और गूगल से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के नए टिप्स सर्च करता है। सी.बी.एस.ई. ने इस महत्वपूर्ण काम के लिए विद्यार्थियों के साथ ऐसे टिप्स सांझा किए हैं जिनसे बच्चों को पेपर की तैयारी करने में आसानी होगी और वह परीक्षा में अच्छे माक्र्स प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड ने इन टिप्स को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। सिटी को-ऑडिनेटर सी.बी.एस.ई. डॉ. ए.पी. शर्मा ने कहा कि इस बार बोर्ड ने विद्यार्थियों की मुश्किलों को आसान कर दिया है। अगर विद्यार्थी इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो निश्चित ही परीक्षा में उनकी परफॉर्मैंस शानदार रहेगी। डॉ. सतवंत कौर भुल्लर, पिं्रसीपल डी.ए.वी. पक्खोवाल रोड ने कहा कि अध्यापक अपने स्तर पर बच्चों को पूरी तैयारी करवा रहे हैं, लेकिन बच्चों के लिए सैल्फ स्टडी भी जरूरी है। अगर वे इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो यकीनन वह अधिक अंक हासिल करेंगे।
सीबीएसई द्वारा दिए गए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :
1. हरेक चैप्टर के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर खुद ही नोट्स बनाएं।
2. एन.सी.ई.आर.टी. बुक प्रश्न (अध्याय के बीच और अंत) को हल करें।
3. सुनिश्चित करें कि सिलेबस न छूटे।
4. सी.बी.एस.ई. सैंपल पेपर्स पर आधारित पेपर-वाइज रिवीजन करें।
5. प्रति विषय पर कम से कम 10 सैंपल पेपर को हल करने की प्रैक्टिस करें।
6. सुनिश्चित करें कि सैंपल पेपर को हल करते समय 3 घंटे से अधिक का समय न लगे।
7. कठिन प्रश्नों पर एन.सी.ई.आर.टी. से कॉन्सैप्ट क्लीयर करते रहें।
8. पढ़ाई के दौरान फोन को साइलैंट रखें और फोन से दूरी बनाकर रखें।