सीएम धामी ने बलिदानी सैनिकों की अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के आदेश किए जारी

27 मई 2025 : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पिछले वर्ष 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर की थी, और अब यह राशि उसी तिथि से देय मानी जाएगी।इस फैसले का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनके प्रियजनों ने राष्ट्र की सेवा करते हुए बलिदान दिया है, अब तक राज्य सरकार द्वारा बलिदानी सैनिकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल से यह राशि पांच गुना बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई है।हालांकि, घोषणा के बाद प्रस्ताव को पहले न्याय विभाग और फिर वित्त विभाग को भेजा गया था। वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके चलते आदेश जारी होने में देरी हुई लेकिन अब सभी विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए सरकार ने अंतिम रूप से आदेश जारी कर दिया है।