सीएम धामी के गोपेश्वर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने लगाए “मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे”
चमोली 20 जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में हुए करंट हादसे में झुलसे पीड़ितों से मिलने गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान पुलिस गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और वहीं, धरने पर बैठ गए।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मनीष खंडूरी और विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ता फिर से जिला अस्पताल गेट पर धरना स्थल चले गए। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए।चमोली हादसे को लेकर आज गोपेश्वर पीपलकोटी जोशीमठ कर्णप्रयाग व गोचर समेत पूरे जिले में बाजार बंद रखे गए हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, टैक्सियों का संचालन भी बंद है।