सीआईएससीई की 12वीं परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज ।
Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) की ओर से आज इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज (24 July 2022) शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने आईएससी परीक्षा 2022 में भाग लिया हो वे रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
सीआईएससीई की 12वीं परीक्षा 2022 का आयेाजन 6 अप्रैल से 13 जून तक किया गया था। आईएससी परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शुरू होकर साढ़े तीन बजे तक चलीं थीं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया गया था। आईएससी परीक्षा में करीब एक लाख छात्रों ने भाग लिया था।
- सीआईएससीई की 10वीं परीक्षा के परिणाम 17 जुलाई 2022 को घोषित किए जा चुके हैं। इस साल 10वीं परीक्षा में कुल 99.97% छात्र सफल हुए हैं। वहीं लड़कियों का सफलता प्रतिशत 99.98 रहा था।शाम 5 बजे रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आईएससी यानी कक्षा 12 का रिजल्ट एसएमएस सेवा के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी यूनिक आईडी को टाइप कर 092448082883 पर भेजना होगा।