सिद्ध बाबा का वार्षिक अनुष्ठान विधिवत पूजा अर्चना से शुरू हो गया है-महन्त दलीप रावत
कोटद्वार – श्री सिद्धबली धाम उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव मेला आज से प्रारंभ हो गया है। हजारों की संख्या में प्रातः काल 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया । इस तीन दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान और दिल्ली सहित कई जगहों से आते है। यहां पर आने वाले श्रद्धलूओ की बावा हर मन्नत पूरी करतें हैँ। यह स्वयं श्रद्धांलू स्वयं सपनी जुवां से बताते हैँ। निसंतान को संतान, निर्धन को धन और नौकरी, शादी सभी मन्नतें बाबा पूरी करतें हैँ। बावा के दरबार में आने वाले धर्म ज़न को यश कीर्ति वैभव प्राप्त होता है ।
सिद्धबली बाबा के महन्त दलीप रावत ने बताया की सिद्ध बाबा का वार्षिक अनुष्ठान विधिवत पूजा अर्चना से शुरू हो गया है। सुबह शुभ मुहूर्त पर सिद्ध बाबा के पिंडलियों को खो नदी में जलाभिषेक कर बाबा ध्वज पूजा अर्चना के सिद्धों का ड़ाड़ा में विराजमान किया गया। दोपहर को कोटद्वार शहर में बाबा हनुमान के विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गई|