सरकार की खनन पट्टों को जीएमवीएन से छीन कर वन विभाग को देने की तैयारी, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ऋषिकेश 27 मई 2023 : गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी संघ ने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने खनन कारोबार को निगम से छीनकर वन विभाग को सौंपा तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ऋषिकेश बाईपास मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में कर्मचारी संघ जीएमवीएन के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन कर रहे बीएम जुयाल ने कहा कि संज्ञान में आया है कि सरकार खनन पट्टों को जीएमवीएन से वापस लेकर वन विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. कहा कि निगम के आय के स्रोत खत्म करने की मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे. खनन कारोबार में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने खनन कार्य सरकारी निगमों को दिया था. जीएमवीएन की आय के स्रोत को छीनना समान वेतन पर कार्य करने वाले कर्मियों के मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात है. निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा. मौके पर रायचंद रावत, रणवीर सिंह रावत, भूपेंद्र बिष्ट, श्याम सिंह पंवार, राजपाल कंडारी, रमेश आदि रहे.