सतपाल महाराज ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, दी देशवासियों को शुभकामनाएं

देहरादून, 26 जुलाई 2025 — उत्तराखंड सरकार के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देशवासियों को इस गौरवपूर्ण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन राष्ट्रभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को पुनः जागृत करने का अवसर है।
“कारगिल के नायक सिर्फ सैनिक नहीं, राष्ट्र का गौरव हैं” — सतपाल महाराज
महाराज ने कहा, “कारगिल में मिली विजय हमारे वीर सैनिकों के बलिदान, साहस, संयम और मातृभूमि के प्रति समर्पण की याद दिलाती है। एक सच्चा नायक वह होता है जो हमारे कल के लिए अपना आज कुर्बान कर देता है। कारगिल के सैनिकों की बहादुरी में हम राष्ट्र की आत्मा देखते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि कारगिल विजय दिवस पर हम उस साहस का जश्न मनाते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। यह दिन हमें सेना के प्रति आभार प्रकट करने और उनके योगदान को याद करने का अवसर देता है।