व्यवसायिक डेरियों /गोशालाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु लिये गये कुछ अहम निर्णय – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

व्यवसायिक डेरियों /गोशालाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु लिये गये कुछ अहम निर्णय

0

देहरादून | मा०पशुपालन, मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार श्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में राज्य में स्थित डेयरियों एवं गोशालाओं में पर्यावरणीय मानकों के अनुपालन के सम्बन्ध में  एनजीटी द्वारा पारित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार की गई गाईडलाईन वित Environmental Management of Dairy Farms and Gaushalaके अनुपालनार्थ व्यवसायिक डेरियों /गोशालाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु लिये गये कुछ अहम निर्णय लिये गए, जिनमें  व्यावसायिक डेरी परिसरों हेतु दुधारु गोवंशीय पशुओं की संख्या को 10 से बढ़ाकर 15 किये जाने हेतु कहा गया। व्यावसायिक डेरी परिसरों के पंजीकरण हेतु लिये जा रहे निर्धारित शुल्क 500 प्रतिपशु प्रतिवर्ष को बढाकर 500 प्रतिपशु तीन वर्ष किये जाने के निर्देश दिए गए।  व्यावसायिक डेरी परिसरों से गोबर एवं गोमूत्र के निस्तारण हेतु शहरी विकास विभाग को बायोगैस प्लाट/ वर्मी कम्पोस्ट लगाये जाने के निर्देश दिए गए ।

बैठक में  मेयर नगर निगम, देहरादून श्री सुनील गामा,  सचिव पशुपालन, उत्तराखण्ड शासन डॉ बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम,   नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून मनुज गोयल,  निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डेय, डा० प्रेम कुमार, निदेशक पशुपालन उत्तराखण्ड, डा० नीरज सिंघल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सुबोध कुमार, प्रोग्रेसिव डेरी फार्म एवं विभिन्न कार्यालयों के सहयोगी कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed