विवाह की खुशियां मातम में बदली , डांस करते वक्त पिता को आया हार्ट अटैक
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक शादी समारोह में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक बेटी के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बेटी के पिता शादी में खुश होकर डांस कर रहे थे. उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोग रोने-बिलखने लगे. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.हालांकि, बाद में परिजनों ने आपस में सलाह की और शादी को किसी तरीके से संपन्न हुई।
यह शादी हल्द्वानी में मीइज हाल में होनी थी. दुल्हन पक्ष वहीं जाने वाला था. शादी से पहले अल्मोड़ा में मेहंदी और हल्दी की रस्में चल रही थीं. इसके लिए विशेष तैयारियां की गई थीं. रात में संगीत कार्यक्रम हो रहा था. फिल्मी गानों पर लोग डांस कर रहे थे. बुजुर्ग भी नाच रहे थे. इसी बीच, अचानक ही वो प्लोर पर गिर गए.
आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जांच की तो पता कि उनकी मौत हो गई है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग की मौत की वजह हार्ट अटैक है. वहीं, बुजुर्ग की मौत के बाद अस्पताल में लड़की के परिजन काफी मायूस दिखे. दुल्हन के मामा ने हल्द्वानी जाकर कन्यादान किया है. परिजनों ने बताया कि और रिश्तेदारों के आने का इंतजार हो रहा है, विवाह के रस्म खत्म होने के बाद ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार होगा.