वित्त मंत्री निर्मला ने आज छठी बार अंतरिम बजट पेश किया , तकरीबन 58 मिनट में अपना भाषण किया पूरा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

वित्त मंत्री निर्मला ने आज छठी बार अंतरिम बजट पेश किया , तकरीबन 58 मिनट में अपना भाषण किया पूरा

0

 देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024 का अंतरिम बजट पेश कर दिया. वे अब तक छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं. वित्त मंत्री निर्मला ने आज छठी बार अंतरिम बजट पेश किया, आज संसद में उन्होंने तकरीबन 58 मिनट में अपना भाषण पूरा किया.

आइए जानते हैं पिछले सालों में उन्होंने कितनी-कितनी देर का भाषण दिया.

  • 2024 में करीब 58 मिनट का भाषण दिया.
  • 2023 में सीतारमण के बजट भाषण की अवधि 87 मिनट की. 1 घंटा 27 मिनट का भाषण दिया था.
  • 2022 में 1 घंटा 31 मिनट यानी 91 मिनट का भाषण दिया था.
  • 2021 में 1 घंटा 40 मिनट का भाषण दिया था. जो कि पूरे 100 मिनट का था.
  • 2020 दिलचस्प बात यह है कि सीतारमण के नाम 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है, जब उन्होंने 2 घंटे और 40-42 मिनट तक भाषण दिया था. उस साल 1 फरवरी 2020 को उनका भाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:40 बजे तक चला था. अस्वस्थ महसूस करने के कारण निर्मला सीतारमण लंबे बजट भाषण की स्क्रिप्ट भी पूरी नहीं कर पाईं थी. बाद में भाषण ओम बिरला ने पूरा किया था.
  • 2019 में- 1 घंटा 27 मिनट का भाषण दिया था, जो कि 87 मिनट चला था.भारत का पहला अंतरिम बजट 1947 में आरके शनमुखम चेट्टी ने दिया था. भारत की आजादी के तुरंत बाद साढ़े सात साल के लिए बजट पेश किया गया था।भारत की आजादी के बाद से अब तक चौदह अंतरिम बजट पेश किये जा चुके हैं. आखिरी भाषण पूर्व वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने फरवरी 2019 में पेश किया था. अंतरिम बजट की प्रस्तुति के लिए गोयल का भाषण 8,119 शब्दों का था. 1947 में आरके शनमुखम चेट्टी द्वारा दिए गए भाषण के बाद यह दूसरा सबसे लंबा अंतरिम बजट भाषण था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed