लाखों की धोखाधड़ी मामले में कोटद्वार पार्षद व महिला ठेकेदार गिरफ्तार
कोटद्वार। (पुनीत रावत कोटद्वार संवाददाता) नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार किशन सिंह नेगी ने 14 अक्टूबर 2022 को कोतवाली कोटद्वार में रिर्पोट दर्ज करायी कि नगर निगम कोटद्वार से वर्ष 2017-18 में करीब 24 लाख की धनराशि निगम में काम करने वाले ठेकेदारों के खातों में भुगतान किया गया।, जिसके सम्बन्ध में केवल एक पत्रावली वर्ष 2017-18 में कार्य करने के पश्चात भुगतान हो चुका था। तत्कालीन एकाउण्टेन्ट पंकज सिंह रावत द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर पुनः वर्ष-2021 में उसी कार्य का भुगतान 17,73,886/- की धनराशि ठेकेदार सुमित्रा देवी को किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश पर गठित कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा गाडीघाट कोटद्वार निवासी अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र राजपाल काम्बोज का पदमपुर सुखरों निवासी अभियुक्ता सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र सिंह चौधरी का पूरा काम देखना व भुगतान की धनराशि17,73,886/- में से 15 लाख रूपये से अधिक स्वयं निकालना व एकाउण्टेन्ट पंकज सिंह रावत के साथ बांटना पाया गया। ठोस अभिलेखीय दस्तावेजों एवं महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्ता सुमित्रा देवी एवं अभियुक्त कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पंकज सिंह फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।