रुद्रप्रयाग में पार्टी स्थापना दिवस एवं अंबेडकर जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाने के संदर्भ में बैठक का किया गया आयोजन

0

रुद्रप्रयाग : आज भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय में पार्टी स्थापना दिवस एवं बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाने के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला एवं मंडलों में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक एवं सहसंयोजक की जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में कार्यक्रमों के जिला प्रभारी व मुख्य वक्ता श्री बलवीर घुनियाल ने कहा कि कार्यक्रम जिला मुख्यालय के साथ-साथ मंडल मुख्यालय एवं बूथ स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने आवास के साथ घर घर पर पार्टी के झंडे लगाएंगे तथा मंदिर अस्पताल स्कूल या नालियों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर समिति की बैठक कर बूथ पर रहने वाले कार्यकर्ता भाजपा के झंडों के साथ अपने क्षेत्र में यात्रा निकालेंगे। वहीं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण कर मुख्य वक्ता द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचार को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने कार्यक्रम प्रभारी बालवीर घुनियाल एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा व विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान कर कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय और अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहरा कर सेल्फी लेकर उसको सोशल मीडिया पर हेजटेग #BJP4ViksitBharat के साथ पोस्ट करना है। उन्होंने कहा कि 8और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 7 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारी एवं निर्वाचित पदाधिकारी को गांव एवं बस्ती चलो अभियान में भाग लेना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन के लिए गांव या मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना है। अभियान के दौरान उन्हें मंदिर या अस्पताल, स्कूल या गोलियों में स्वच्छता अभियान भी करना है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिलकर उनसे बातचीत कर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में मीसा या डीआरआइ के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कार सेवकों को सम्मानित करना है। इस दौरान विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 में बनी हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। डॉ भीमराव अंबेडकर को हमारी सरकार ने जो सम्मान दिया है आजादी के 75 वर्ष तक किसी सरकार ने नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंबेडकर साहब से जुड़ी पंच तीर्थ का निर्माण करा कर उनका सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार, निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ,पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल , शकुंतला जगवान आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनोद देवशाली ने किया। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, अध्यक्ष नगर पंचायत तिलवाड़ा विनीता देवी, पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, सुमन जनलोकी,श्रीनंद जमलोकी, देवप्रकाश सेमवाल ,बृजमोहन नेगी,रामचंद्र गोस्वामी, सविता भंडारी ,प्रदीप राणा ,गजेंद्र चौधरी ,अजय सेमवाल , सुनिल नौटियाल विकास डिमरी,ज़िले के समस्त मंडल अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *