राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित की गई
देहरादून, 13 जनवरी 2025: स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन,युवा कल्याण विभाग एवं प्रा.र .द. विभाग एवं खेल विभाग के तत्वाधान में प्रातः 9:00 बजे सर्किट हाउस से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ओपन महिला पुरुष एवं अंडर 12 बालक/ बालिकाओं की दौड़ आयोजित की गई।
इस अवसर पर अपर निदेशक खेल व युवा कल्याण उत्तराखंड श्री अजय अग्रवाल जी एवं उप निदेशक खेल श्री शक्ति सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।
सीनियर पुरुष वर्ग में पुष्कर चंद– प्रथम, रविंद्र रेकूनी–द्वितीय, राजेंद्र रेकूनी–तृतीय, युगराज–चतुर्थ, प्रिंस आर्य–पांचवें तथा मनीष कुमार ने छठा स्थान प्राप्त किया।