राज्य सरकार ने की शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, कांवड़िए हुए भाव विभोर
हरिद्वार 6 जुलाई 2023 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप कांवड़ मेले के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) वी मुरूगेशन, हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मुख्यमंत्री की ओर से हर की पैड़ी पर कावंड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।उन्होंने बताया कि धामी ने पिछले दिनों कांवड़ मेले की समीक्षा बैठक के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने की घोषणा की थी ।
अधिकारियों ने बताया कि पुष्पवर्षा के दौरान जैसे ही हेलीकॉप्टर हर की पैड़ी पर पहुंचा, कांवड़ियों के ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। राज्य सरकार के इस स्वागत से कांवड़िये भाव-विभोर नजर आए । कांवड़ मेले में शिवभक्तो की भीड़ देखते हुए मुरूगेशन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कांवड़ मेले की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। एक पख़वाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा में शिवभक्त उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली तथा अन्य राज्यों से सैकङों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं और फिर गंगा जल ले जाकर अपने गांव और क्षेत्र के शिवालयों में शिव त्रयोदशी के दिन शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस वर्ष चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने का अनुमान है, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन काफी मुस्तैद है ।