राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद है, भाजपा सरकार अपराध को रोकने में विफल साबित हो रही : डॉ.जसविंदर सिंह गोगी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद है, भाजपा सरकार अपराध को रोकने में विफल साबित हो रही : डॉ.जसविंदर सिंह गोगी

0

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जिला पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से आईएसबीटी में किशोरी से गैंगरेप को लेकर मुलाकात की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हाल में जो घटनाएं सामने आई हैं, वह समाज के समान में बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। इन मामलों में पुलिस-प्रशासन को संवेदनशील रवैया अपनाना होगा। साथ ही अपराधियों के खिलाफ कठोरी कार्रवाई होनी चाहिए। एसएसपी से मुलाकात के बाद महानगर अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद है। भाजपा सरकार अपराध को रोकने में विफल साबित रही है। अपराधी बाहर से आकर यहां घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अंकिता, रुद्रपुर नर्स मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

एसएसपी से मुलाकात करने के मामले में प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महासचिव याकूब सिद्दिकी, निर्वतमान पार्षद मुकीम अहमद भूरा, वसीम अहमद, सलमान, फैजल, अभिषेक तिवारी, लक्की राणा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *