यूसीसी की किताब को धामी सरकार को किसी म्यूजियम में रख देना चाहिए : सूर्यकान्त धस्माना
देहरादून : शुक्रवार को ईसी रोड स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य में देश में एक सैकुलर सिविल कोड लागू किए जाने की बात कही है। उनके इस बयान ने उत्तराखंड में धामी सरकार का पिछले लंबे समय से यूसीसी लागू करने के इरादे को सिरे से खारिज कर दिया है।
उन्होने कहा कि वैसे भी धामी सरकार की ओर से तैयार इस ड्राफ्ट में पहले ही बहुत सी त्रुटियां थीं। जब राज्य का एक पूरा वर्ग इस ड्राफ्ट के अधीन आता ही नहीं तो यह यूनिफॉर्म सिविल कोड कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने उसका नामकरण कर इस बात का खूब प्रचार किया गया कि यह पूरे देश के लिए एक मॉडल साबित होगा। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक सैकुलर सिविल कोड लागू करने की घोषणा कर उत्तराखंड सरकार के यूसीसी के पूरे विचार को ही खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने एक फिजूलखर्ची का काम किया, जिसमें राज्य की जनता का पैसा खर्च हुआ, यह लागू भी नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अब यूसीसी की किताब को धामी सरकार को किसी म्यूजियम में रख देना चाहिए।