युवती को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार व लूटपाट का मामला आया सामने
देहरादून : युवती को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार व लूटपाट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात एक महिला ने थाना क्लेमेंटाउन में आकर लिखित तहरीर दी कि वो 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। तीन मई को रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे उसके दोस्त ने उसको शिमला बाईपास पर छोड़ा, जहाँ से उसको एक कार चालक द्वारा लिफ्ट दी गई और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है, उसको भी वहां छोड़ देगा। जिस पर वह कार चालक की बातों में आकर कार में बैठ गई। आईएसबीटी पहुंचने पर महिला ने कार चालक से कार रोकने को कहा तो उसने महिला को धमकाते हुए चुपचाप बैठे रहने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए उसके दरवाजे लॉक कर दिये। उसके बाद वह उसको जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसने कार में ही उसके साथ बलात्कार किया। कार चालक ने उसका बैग लूट लिया तथा धमकी देते हुए उसको वहीं जंगल में छोड़कर भाग गया।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। टीम ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश हेतु घटना स्थल व आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से वाहन संख्या: यू.के.-07-टीबी-7179 का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए आज घटना में संलिप्त मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपड़े आदि बरामद किये गये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।