यम्केश्वर से 22 वर्षीय लड़की बैंक से हुई लापता , घर से भाई के साथ निकली थी
कोटद्वार : यमकेश्वर के बल्ली इलाके से 22 वर्षीय ममता अपने भाई के साथ घर से निकली थी जहां भाई कोटद्वार के लिए निकला, तो वहीं ममता पास के गांव बल्ली स्थित एक बैंक में रुकी, जहां से वह लापता हो गयी.
लड़की के लापता होने की जानकारी तब लगी, जब शाम को लड़की का भाई घर पहुंचा, लेकिन अपनी बहन को घर पर न पाकर उसने तलाशना शुरू कर दिया. खोजबीन करने के बावजूद लड़की का कोई पता नहीं चला. लड़की के परिवार मे उसके तीन भाई और दो बहनें ही है जबकि उसके माता पिता दोनों नहीं है. भाई दाता राम ने बताया कि उसकी बहन और वह इस महीने की 11 जनवरी तारीख सुबह करीब 9 बजे अपने अपने काम से घर से गाड़ी मे बैठ कर निकले, जहां उसकी बहन बल्ली स्थित एक बैंक मे रुकी तो वही उसका भाई अपने काम से कोटद्वार आ गया. दोपहर 12.30 बजे तक उसकी बहन से बात होती रही, लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया. जिस पर उसने मोबाइल की बैटरी खत्म होना समझा, लेकिन शाम को घर पहुंच उसे पता चला कि उसकी बहन घर ही नहीं पहुंची और उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. काफी खोजबीन के बाद जब लड़की का कोई पता नहीं चला तो स्थानीय पटवारी को इस बाबत जानकारी दी गयी, जिस पर पटवारी द्वारा तहरीर लिखी गयी. इस मामले में जब कोटद्वार थाने में पीड़ित परिवार पहुंचा तब उन्हें पता चला कि थाने में इस मामले की जानकारी ही नहीं है.
इस घटना से गांव में भी दहशत का माहौल है. कोटद्वार एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि एक युवती लापता हुई है. इसके संबंध में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें राजस्व पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. मैंने खुद भी इसे संज्ञान में ले लिया है और इसमें त्वरित कार्रवाई की जा रही है.