मौसम पूर्वानुमान के बावजूद भी सरकार की ओर से पहले से कोई तैयारी नहीं की गई : करन माहरा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

मौसम पूर्वानुमान के बावजूद भी सरकार की ओर से पहले से कोई तैयारी नहीं की गई : करन माहरा

0

 देहरादून : रविवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने  कहा कि  केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा  यात्रा के दौरान लोगों में भाजपा के खिलाफ माहौल दिखा और यात्रा को लोग समर्थन करते दिखे। उन्होंने कहा कि यात्रा को आपदा को देखते हुए और रेस्क्यू कार्य में सहयोग के लिए दसवें दिन यात्रा को स्थगित किया गया है। जबतक मार्ग ठीक नहीं होता और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू नहीं कर लिया जाता तब तक यात्रा शुरू नहीं की जाएगी। सबकुछ सामान्य होने पर सीतापुर से पुनः यात्रा प्रारंभ करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस समय चॉपर का इस्तेमाल लोगों को रेस्क्यू करने में होना चाहिए, तब चॉपर से भाजपा विधायक मदन कौशिक परिवार साथ केदारनाथ पहुंच कर जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के अन्य नेताओं को अभी इस तरह की यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौसम पूर्वानुमान के बावजूद भी सरकार की ओर से पहले से कोई तैयारी नहीं की गई थी। गौरीकुंड पूरी तरह से बर्बाद हुआ है। इस आपदा में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अभी तक सही खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब आपदा आई तो मोबाइल नेटवर्क बंद कर गलत निर्णय लिया गया। यात्रियों के परिजन उनसे संपर्क के लिए परेशान हैं। ऐसे समय में कनेक्टिविटी बहुत जरूरी होती है। अपनी लोकेशन तभी एक-दूसरे को बताई जा सकती है और रेस्क्यू में अधिक तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल और पार्टी कार्यकर्ता लगातार आपदा प्रभावितों की मदद करने में जुटे हैं।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed