मोरबी पुल हादसे के बाद अब यूपी के चंदौली जिले में पूजा के दौरान टूटा पुल
गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को एक हादसा हो गया. छठ पूजा के दौरान कर्मनाशा नदी पर बना पुल अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे पुल पर खड़े 12 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए. लोगों को नदी में गिरते देख आसपास चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि नदी में पानी कम होने के चलते कोई डूबा नहीं. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जानकारी लेकर वापस लौट गई. यह हादसा जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में हुआ. चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का आज आखिरी दिन था. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करती हैं. इसी वजह से सरैया गांव से होकर बहने वाली कर्मनाशा नदी के पास महिलाएं सुबह-सुबह इकट्ठा हुई थीं. महिलाएं नदी के पास पूजा-पाठ कर रही थीं. उनके साथ आए परिवार के लोग नदी के पुल पर खड़े होकर पूजा-पाठ देख रहे थे.इसी दौरान अचानक से नदी पर बना पुल भरभराकर गिर गया. पुल पर 12 से ज्यादा लोग खड़े थे. सभी के सभी नदी में गिर गए. नदी के पुल गिरते देख वहां चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही कि नदी में पानी ज्यादा नहीं था. ग्रामीणों ने आनन-फानन में नदी से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं हादसा देख मौके पर भगदड़ जैसी स्थित उत्पन्न हो गई थी. हालांकि सभी को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने पर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.