मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं ये पार्टी तय करेगी-हरीश रावत
नयी दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कौन सा उम्मीदवार कहां फिट होगा इन तमाम मसलों पर चर्चा हुई है। सभी नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में कौन सा उम्मीदवार कहां फिट होगा इन तमाम मसलों पर चर्चा हुई है। सभी नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है। कल अगर केंद्रीय चुनाव समिति हमारे नामों को स्वीकृति दे देगी तो उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी।
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड का चुनाव लड़ा जाना है। हालांकि पार्टी के पास चुनाव प्रचार करने वाले नेताओं की कमी है। ऐसे में राहुल गांधी पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव का मोर्चा संभालेंगे। जबकि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश और हरीश रावत महज उत्तराखंड में दिखाई देंगे।