मिथुन मन्हास होंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

0

 28 सितंबर 2025:  जम्मू क्रिकेट संघ से जुड़े पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के घरेलू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नए अध्यक्ष के रूप में चुना ।  राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष के पद पर अपने पुराने कार्यकाल को जारी रखेंगे।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई।

जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेले। उन्होंने मिडिल ऑर्डर बैटर के रूप में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की और अपने करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 9,714 रन बनाए। इनमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। मन्हास ने लिस्ट-ए में 130 और टी20 में 91 मैच खेले।मिथुन मन्हास ने 2007-08 सीजन में दिल्ली को रणजी ट्रॉफी जीत दिलाई। उस सीजन उन्होंने 921 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरवेल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के लिए भी खेला। मन्हास दाएं हाथ के बैट्समैन रहे और जरूरत पड़ने पर आर्म-स्पिन गेंदबाजी करके टीम के लिए विकेट भी चटकाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *