महिला से अभद्रता के आरोप में फरार श्रीकांत त्यागी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

महिला से अभद्रता के आरोप में फरार श्रीकांत त्यागी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में !!!

0

नोएडा के ओमैक्स सोसायटी में महिला से मारपीट और गालीगलौज का आरोपी श्रीकांत त्यागी और पुलिस के बीच पिछले चार दिनों तक चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहा. मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नोएडा पुलिस की 18 टीमें त्यागी को पूरे यूपी से उत्तराखंड तक पीछा करती रही औऱ वो चकमा देकर भागता रहा. अंत में श्रीकांत को मेरठ के श्रद्धापुरी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. वह अपने एक करीबी के यहां छिपा हुआ था. बताया जा रहा है कि श्रीकांत देहरादुन से हरिद्वार, हरिद्वार से ऋषिकेश होता हुआ देर रात सहारनपुर गया था. वहीं आज तड़के वह मेरठ पहुंचा था.पुलिस ने पत्नी मनु त्यागी को हिरासत में लेकर श्रीकांत की लोकेशन पता करने की कोशिश की थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि श्रीकांत त्यागी ने पत्नी मनु को कॉल किया था.  कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर श्रीकांत त्यागी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. साथ ही उसके मददगार 3 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा के ओमैक्स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी की लोकेशन पुलिस को उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच मिली थी. बता दें कि इस दौरान करीब 10 बार उसका मोबाइल फोन ऑन और ऑफ भी हुआ है. साथ ही हरिद्वार के एक सीसीटीवी में श्रीकांत त्यागी कैद भी हुआ है. इसके आधार पर पुलिस की 18 टीमें श्रीकांत की तलाश कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत त्यागी अपनी पत्नी से लगातार बात करने की कोशिश कर रहा था. साथ ही वह कोर्ट में सरेंडर करना चाहता था। श्रीकांत त्यागी पत्नी से लगातार संपर्क में था और सिम बदलकर बात कर रहा था. दरअसल बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था करीब दो मिनट के वीडियो में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है. श्रीकांत त्यागी की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. पूरा विवाद पौधे लगाने को लेकर शुरू हुआ था. महिलाओं ने बीजेपी नेता पर पौधे लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया तो श्रीकांत ने महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमका दिया. जिसके बाद महिला ने श्रीकांत के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करा दिया. आरोप है इसके बाद रविवार को श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में गुंडे भेजकर वहां लोगों को डराने की कोशिश की. गुंडों ने सोसायटी में जमकर हंगामा मचाया और पथराव किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *