मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव- मुख्यमंत्री – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव- मुख्यमंत्री

0

देहरादून | मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल के दूसरे दिन आज माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से मसूरी विंटर कार्निवाल के अंतर्गत आयोजित साइकिल रैली का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी  के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति रहेे।
कार्यक्रम की श्रृंखलाओ में मसूरी के गांधी चैक से वंटरलाईन कार्निवाल हॉफ मैराथन दौड़ का आयेाजन किया गया। उप जिलााधिकारी मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरूंग ने झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन दोड़ गांधी चैक से कैमल्स बैक रोड होते हुए गांधी चैक व वहां से कंपनीबाग, हाथीपांव होते हुए विशिंग वैल तक गई तथा वहां से वापस गांधी चैक पर समापन हुआ। हॉफ मैराथन पुरूष वर्ग में गढवाल राइफल के राजीव नंबूरी ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर, गढवाल राइफल के रूद्रप्रयाग निवासी उदित, व तीसरे स्थान पर भी गढवाल राइफल के बिहार निवासी लैंसडाउन के कुलदीप रहे, जबकि चैथे स्थान पर सुशील सिंह देहरादून व पांचवें स्थान पर अंशुल चकराता रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मुज्जफरनगर की अर्पिता सैनी , दूसरे स्थान पर मसूरी की धावक राधा व तीसरे स्थान पर आईटीबीपी की प्रिया तोमर तथा चैथे स्थान पर खुशी मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व पांचवे स्थान पर मसूरी की गंगा रही। उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, खेल प्रभारी डा. पंकज डिमरी सहित पालिका सभासद नंदलाल सोनकर ने पुरस्कार वितरित किए, जिसमें पहले स्थान पाने वालों को नकद 11 हजार रूपये, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह, दूसरे स्थान पर रहने वालों को 5 हजार नकद, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह, व तीसरे स्थान पर रहने वालों को तीन हजार रूपये, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिए गये जबकि चैथे व पांचवें स्थान पाने वालों को एक एक हजार रूपये नकद व प्रमाण पत्र दिए गये। इस मौके उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि कार्निवाल में खेल प्रतियोगिता करवाने का उददेश्य युवा पीढ़ी को खेल से जोड़ना, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखना व नशे से दूर रखना है। इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव सौरभ सोनकर, अनुज तायल, बीएस नेगी, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, कविता नेगी, राज कुमार, बिजेंद्र पुंडीर, प्रताप कंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल के तहत तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ मालरोड पर किया गया, जिसका उदघाटन मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल एवं उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने फूड फेस्टिवल के तहत लगे स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। फेस्टिवल में जय बद्री विशाल आजीविका, देवभूमि रसोई, खोपचे, न्यू दून स्पाइस हास्पिलिटी, मिस्टर वेज, क्लब महिंद्रा, द टिक्का टैरेस, उडिपी कैफे, वैलकम सवाय, देवभूमि यूनिवर्सिटी, बदमाश कबाब, प्यारी पहाड़न, हिमालया ट्री, ब्रेटवुड होटल, गढवाल सभा, क्वांटम यूनिवर्सिटी, राजस्थानी फूड, स्वदेश कुटुंब सहित पहाड़ी उत्पादों के अनेक स्टाल लगे हैं। फूड फेस्टिवल में गढवाल सभा ने पहाड़ी पकोड़ी व दाल के स्वांले का स्टाल लगाया है जहां पर्यटक बड़ी संख्या में इसका आनंद ले रहे हैं। गढवाल सभा की सुनीता रणावत ने बताया कि पर्यटकों सहित स्थानीय लोग उड़द की दाल के पकोड़े व भरवा स्वांले का आनंद ले रहे हैं व बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं प्यारी पहाड़न के स्टाल संचालिका प्रीति मंदोलिया नेे कहा कि हमारे स्टाॅल पर पूरा पहाड़ के पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए चाइनीज फूड के मोमो व स्प्रिंग रोल को मडुवे के आटे के साथ बनाकर परोसा जा रहा है जिसे बहुत पंसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मडुवेे की चाय लोगों को खासा आकर्षित कर रही है व उसका टेस्ट बहुत पंसद किया जा रहा है। द होटल सवाय के द्वारा पहाड़ी भूनी भात लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि विटर लाइन कार्निवाल के तहत फूड फेस्टिवल पहाड़ के व्यंजनों को प्रचारित व प्रसारित करने का अवसर देगा व पर्यटकों को पहाड़ी खाने के बारे में जानकारी मिलेगी व उसके स्वाद का आनंद लेगें। इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने कहा कि फूड फेस्टिवल से पहाड़ी व्यंजनों से पर्यटक रूबरू होंगे। उन्हांेंने कहा कि इससे यहंा के खाने के बारे में व उसके स्वाद के बारे में पर्यटकों को पता चलेगा। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।
विंटर लाइन कार्निवाल में आईटीबीपी ने रॉक क्लाइंबिंग का रोमांचक प्रदर्शन किया।
मसूरी विंटर कार्निवाल के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी की ओर से रॉक क्लाइंबिंग का रोमांचक प्रदर्शन किया गया। जिसे देख पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने हैरतंगेज रह गए। मालरोड पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के जवानों ने रॉक क्लाइंबिंग का प्रदर्शन किया। इस दौरान बल के जवानों ने पहाड़ से उतरने व चढने का रोमांचक प्रदर्शन किया वहीं दुर्घटना के समय किस तरह से घायलों को बचाया जाता है उसका प्रदर्शन किया। इस मौके पर बल के पाइप बैंड की मधुर ने इस रोमांच भर दिया। बल के पाइप बैंड की धुनों से सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी शैलंेद्र नेगी ने कहा कि पर्यटकों में बल के जवानों के द्वारा रॉक क्लाइंबिंग किया गया, जिससे लोगों को बल के बारे में पता चले व उनके शौर्य के बारे में जानकारी मिल सके। इस मौके पर अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल के पीआरओ धर्मेंद्र भंडारी ने बताया कि आईटीबीपी पहाड़ों पर दुर्गम क्षेत्र में तैनात रहती है जिस कारण बल के जवानों को पहाडों व दुर्गम स्थानों पर जाने का प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं पहाड़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं में जानमाल को बचाने का कार्य बल करता आ रहा है। इसमें बल को महारथ हासिल है। विंटर लाइन कार्निवाल में इस तरह का प्रदर्शन बल के शौर्य को दिखाने व बल के बारे में जानकारी मिल सके इस लिए किया जाता है। यहां पर घायलों को पिगी बैग बचाव करने, नदी नालों को पार कर सामान पहुंचाना व घायलों को निकालना व सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने, सीट रैपल आदि का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, सीओ नीरज सेमवाल आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर शहीद स्थल, गांधी चैक आदि स्थानों पर स्थानीय कलाकारों एंव संस्कृति विभाग के कलाकारों ने लोक नृत्य आदि प्रदर्शित किए।वंही आज टाउनहाॅल  में सांय 05 बजे कुमाऊनी  गायिका खुशी जोशी, 06 बजे से मान म्यूजिकल ग्रुप तथा 07 बजे से जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed