भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई
मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी महावीर जयंती का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रात:काल से ही मंदिर प्रांगण में रथ के लिए बोलियां लगाई जा रही थीं, जिसमें जैन समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने बढ़ चढ़कर बोली में हिस्सा लिया।
जैन समाज के अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि महावीर जैन का मंगलवार को जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान महावीर ने एक ही नारा दिया के अहिंसा परमो धर्म इसी पर चलते हुए जैन समाज हमेशा कार्य करता रहा है। जैन समाज की ओर से सेवा भाव के चलते गरीबों के लिए अस्पताल डिस्पेंसरी फ्री दवाइयां और शिक्षा के क्षेत्र में भी कई स्कूल चलाए जा रहे हैं जहां मुफ्त शिक्षा दी जाती है। यह जैन समाज का सेवा भाव ही है कि महावीर जी के बताए रास्ते पर पूरा देश चले। ऐसे ही भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गांधी रोड जैन भवन से निकली गई यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस जैन मंदिर में समाप्त हुई।