बेकरी में देर रात लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

बेकरी में देर रात लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

0

देहरादून: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क के सामने बेकरी में बीते देर रात आग लग गई. जिसके बाद बेकरी मालिक ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे, तभी बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में जोरदार धमाका हो गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार गांधी पार्क के सामने बेक मास्टर नाम की बेकरी है, बेकरी मालिक मनराज जोली और कारीगर बीती रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. उसके बाद किसी ने दुकान के अगले हिस्से से धुआं निकलते देखा और बेकरी के मालिक मनराज जोली को फोन पर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मनराज मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेकरी के दोनों तरफ से आग की लपटें निकल रही थी. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. लेकिन उसी दौरान बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें विकराल हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सीएफओ राजीव खाती ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया और 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही.प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीक हो रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed