बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश और तेजस्वी के बीच पूर्ण सहमति!!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश और तेजस्वी के बीच पूर्ण सहमति!!!

0

बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में किसके हाथ कौन सा मंत्रालय आएगा, इसे लेकर अब तेजस्वी यादव के साथ सहमति बन चुकी है. खबर है कि बिहार में जदयू और महागठबंधन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है. कैबिनेट विस्तार की इस कवायद को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे मे लंबी और फाइनल चर्चा हुई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में अपने सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात के लिए गए थे. जहां से सहमति बिहार लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. तेजस्वी ने साफ किया है कि मंत्रिपद को लेकर उम्मीदवारों के नाम का फैसला हो गया है. नीतीश से  मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार का काम जल्द ही आगे बढ़ेगा. नई सरकार में अभी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने ही शपथ ली है. आगे 16 अगस्त को अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *