फर्जी सेक्स वर्धक दवा बेचने वाला गिरोह का हुआ पर्दाफाश , एसटीएफ ने गैंग के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
लखनऊ: एसटीएफ ने फर्जी सेक्स वर्धक दवा बेचकर भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित करने वाले संगठित एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। एसटीएफ ने गैंग के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी सेक्स वर्धक दवा बेचने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर फर्जी दवाओं की बिक्री करके ये काला कारनामा करते थे। चारों आरोपियों को यूपी की राजधानी लखनऊ से दबोचा गया।
एसटीएफ ने अभियुक्तों के कब्जे से 4 मोबाईल फोन (घटना में प्रयुक्त, कैश बुक, 2 कूटरचित फर्जी प्रमाण पत्र, 2 कूट रचित फर्जी प्रमाण पत्र (अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर, 3 डिब्बों में कथित आयुर्वेदिक दवा, 2 पारदर्षी डिब्बों के अन्दर 22 छोटी डिब्बियों में कथित आयुर्वेदिक दवा, 1 अदद पारा मापक यंत्र, तराजू पीली धातु और नकदी बरामद की। एसटीएफ ने सभी अभियुक्तों को मंगलवार को पुरानी पारा पुलिस चैकी के सामने रोड पर, थानाक्षेत्र पारा, कमिष्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धर्म सिंह निवासी गोपीवाला, जाटव वाला मजरा कालोनी, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, ध्यान सिंह निवासी बाखरपुर अटायन, थाना भोजपुर, मुरादाबाद, लाल सिंह उर्फ गुलाब सिंह निवासी ताजपुर, थाना निकासा, सम्भल और बीर सिंह निवासी गोपीवाला, जाटव वाला मजरा कालोनी, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद के रूप में की गई।