प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने रचाई अपनी ही मौत की झूठी कहानी!!!
राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने पर्यटन स्थल पर घूमने गई एक विवाहिता के लापता होने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने खुद ही अपनी मौत की झूठी कहानी रची थी. नाई थाना पुलिस ने विवाहिता समेत उसकी बहन और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के उदयपुर में एक विवाहिता का अफेयर चल रहा था. इसी को लेकर उसने अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए खुद की मौत का स्वांग रच डाला. पुलिस ने छानबीन की तो पूरा मामले खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.