प्रेमनगर के बिधौली गांव में मचा बवाल, हरियाणा के बदमाशों ने एक युवक पर झोंका फायर – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

प्रेमनगर के बिधौली गांव में मचा बवाल, हरियाणा के बदमाशों ने एक युवक पर झोंका फायर

0

प्रेमनगर थाने के बिधौली गांव में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। हरियाणा की गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने एक युवक एवं ग्राम प्रधान पति पर फायर झोंक दिया। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया, वे वाहनों को रौंदते हुए भाग निकले।  पुलिस ने दो गाड़ियों के साथ 12 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं उनके खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया है।बारिश के बीच इस बवाल एवं फायरिंग की वीडियो वायरल हो रहा है। एसएसपी ने चौकी प्रभारी जगमोहन राणा समेत चौकी के पूरे स्टाफ को हटा दिया है। थाने का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को गांव में दो स्कॉर्पियो के सामने एक बाइक आ गई थी। इसको लेकर राजू एवं स्कॉर्पियो सवार मनोज पंडित निवासी हरियाणा समेत अन्य लोगों का विवाद हो गया।8 इस पर राजू की उन्होंने पिटाई कर दी थी। आरोप है कि पुलिस ने इसमें सही कार्रवाई नहीं की और मामला बढ़ गया।  एसपी सिटी सरिता डोबाल मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठ गए।विधायक सहदेव पुंडीर ने भी ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, एसओ प्रेमनगर दीपक रावत ने बताया कि गुरुवार को हुए विवाद में तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। रविवार को भी तहरीर पर धारा 307 में अनिल शर्मा उर्फ मोनू समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया है। कुछ आरोपी पकड़े भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को 10-15 गाड़ियों में लोग आए। वह राजू को ढूंढ रहे थे। राजू के मिलते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। उस पर फायर भी झोंका, उसकी पत्नी ने बचाया। बाद में गांव वालों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई की। वह गाड़ियों से वाहन को टक्कर मारते हुए भाग गए। राजू को चार टांके आए हैं। ग्रामीणों ने एसपी सिटी का घेराव किया, उनका कहना था कि यहां रात तक मैगी प्वाइंट पर दारू पी जाती है और बाहरी लोग उत्पात मचाते हैं। पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती। उधर, रात तक एसपी सिटी सरिता डोबाल थाने में मौजूद थीं। घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed