प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अक्टूबर को केदारनाथ में पहुंचने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ में 21 अक्टूबर को पहुंच सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री बाबा के दर्शनों के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री, केदारनाथ धाम के लिए स्वीकृत सोनप्रयाग-केदारनाथ 13 किमी लंबे रोपवे का शिलान्यास भी कर सकते हैं।