प्रदेश में बारिश की संभावना
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में बारिश का सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विशेषकर 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं। अन्य मैदानी व निचले इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने का अनुमान है।
देहरादून में हल्की बूंदाबांदी
मंगलवार को उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली। राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। जिससे ठंड बढ़ गई। वहीं देहरादून में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। केदारनाथ, यमुनोत्रीधाम व आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है। लोग घरों में दुबके हैं।
बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में बारिश का सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा।
बर्फ की सफेद चादर से ढके उत्तराखंड के यह हिल स्टेशन, पहुंचने लगे पर्यटक, तस्वीरें बेहद खूबसूरत
मौसम केंद्र के अनुसार, सात जनवरी तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी। सभी क्षेत्रों में पाला और कोहरा भी बढ़ेगा।