प्रदेश में डेढ करोड की ड्रग्स 63 लाख से अधिक की शराब और 67 लाख की नकदी बरामद ः अशोक कुमार, डीजीपी
चुनाव में शराब, पैसा और ड्रग्स का चलन भारी मात्रा में होता है। लिहाजा चुनाव का बिगुल बजते ही शराब और ड्रग तस्कर भी अपना जाल बिछाना शुरू कर देते हैं। तस्कर दूसरे प्रदेशों खासकर हिमाचल और चंडीगढ़ और दिल्ली से पहाड़ों में शराब आदि सप्लाई करने में जुट जाते हैं। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद 12 दिनों में पुलिस 401 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।करीब 63, लाख 66 हजार 346 की शराब बरामद कर चुकी है। 78 ड्रग्स तस्कर इन 12 दिनों में गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही पुलिस ने करीब एक करोड़ 53 लाख 38 हजरा 210 लाख के ड्रग्स बरामद कर चुकी है। इस दौरान 67 लाख 76 हजार 40 की नकदी (इंडियन व विदेशी करेंसी) भी जब्त की गई है।
चुनाव में शराब, पैसा और ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस तत्पर है। राज्य की सीमाओं, चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसकी का परिणाम है कि पुलिस पिछले 12 दिनों में भारी मात्रा में शराब और ड्रग्स बरामद कर चुकी है। प्रदेशभर में चेकिंग के कड़े निर्देश दिए गए हैं।