पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब आटा-चावल में भी बढोतरी !!!
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर आटा-चावल समेत कई चीजों पर पड़ा है। ब्रांडेड कंपनियों ने अपने आटे के दाम में 300 से 400 रुपये तक प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। ब्रांडेड चावल के औसत दामों में 1000 रुपये क्विंटल तक बढ़ गए हैं। तिल का तेल में भी 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी जा रही है।एक सप्ताह के भीतर ही कई आवश्यक सामानों के 10 फीसदी तक दाम बढ़ गए हैं। ब्रांडेड कंपनी का आटा (10 किलो का पैकेट) 250 से बढ़कर 280 से 290 रुपये तक पहुंच गया है। एक साथ 30 से 40 रुपये बढ़ने पर रसोई घर के बजट पर भी असर पड़ा है। तिल का तेल 160 से 180 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। महंगाई का असर वाशिंग पाउडर पर भी पड़ा है। ब्राडेंड कंपनियों का वाशिंग मशीन का पाउडर 100 से 135 रुपये किलो और साधारण वाशिंग पाउडर 55 से 65 रुपये किलो पहुंच गया है। इसी तरह से डिस्पोजल वाले समानों में भी हर पैकेट में औसत 3 से 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दालों में औसत 1 से 5 रुपये प्रति किलो तक का उछाल देखा जा रहा है। थोक विक्रेता जोगेंद्र कुमार का कहना है कि सभी सामानों पर महंगाई का असर पड़ा है।गर्मियों में अब छाछ भी लोगों को महंगें दरों पर मिलेगी। प्लेन व मसाला छाछ 12 से 15 रुपये (500 एमएल) और दही 15 से 18 रुपये (200 ग्राम) हो गए है। जबकि बंद 10 से 11 (एक पैकेट) और 12 रुपये वाला पैकेट 15 रुपये हो गया है।