पुलिस प्रशासन ने ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानदारों को पहचान उजागर करने के संबंध में किए निर्देश जारी
देहरादून: हरिद्वार में हुए एक विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानदारों को पहचान उजागर करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो इसके लिए यह करना जरूरी है। ताकि, शिव भक्तों की भावनाएं आहत न हों। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को पहचान उजागर करने संबंध आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों की चारों ओर चर्चा हुई और इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया था। इसी क्रम में पिछले दिनों उत्तराखंड में भी इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। इनकी भी इन दिनों खासी चर्चा हो रही है। ऐसे में इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था का कहना है कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है। ऐसे में मार्ग पर शिव भक्तों के साथ ऐसा कुछ न हो जिससे उनकी भावनाएं आहत हों। लिहाजा, ढाबो, रेस्टोरेंट आदि पर उनके मालिकों को प्रोपराइटरशिप यानी मालिक का नाम लिखना आवश्यक किया गया है।