पुलिस कांस्टेबल की भर्ती पर पुलिस प्रशासन का रहा सख्त पहरा
उत्तराखंड समूह-ग भर्तियों के क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को पुलिस कांस्टेबल की पहली बड़ी परीक्षा कराई। पुलिस-प्रशासन के सख्त पहरे में प्रदेश में 413 केंद्रों पर परीक्षा हुई। कुल एक लाख 30 हजार 429 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से एक लाख 119 हजार 843 शामिल हुए। 10 हजार 586 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 91.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
आयोग ने परीक्षा के दौरान विशेष एहतियात बरती। हाथ में घड़ी पहने अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही घड़ियां उतरवाई गईं। वहीं मास्क पहनकर जाने से भी रोक दिया गया। एडमिट कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र और उसकी वीडियोग्राफी की गई। परीक्षा में नकल रोकने और नकल माफिया को नाकाम करने के लिए पुलिस, एसटीएफ ने बड़े स्तर पर योजना बनाई थी। हर केंद्र पर आंतरिक सचल दल के साथ ही आयोग के दस्ते ने भी चेकिंग अभियान चलाया।
जिलेवार अभ्यर्थियों की संख्या
जिला- कुल अभ्यर्थी -उपस्थित -अनुपस्थित -प्रतिशत
अल्मोड़ा 9186 8200 986 89.26
बागेश्वर 5186 4679 507 90.22
चमोली 6842 6234 608 91.11
चंपावत 4789 4262 527 88.99
देहरादून 29398 27102 2296 92.18
हरिद्वार 16437 15402 1035 93.70
नैनीताल 11497 10621 876 92.38
पौड़ी 7339 6761 578 92.12
पिथौरागढ़ 8962 8201 761 91.50
रुद्रप्रयाग 3980 3710 270 93.21