पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार से अधिक नक्सलियों के घायल होने की खबर
छत्तीसगढ़ 9 अप्रैल 2023: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें चार नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि कल पोलमपल्ली थाने के अंतर्गत पालामड़गु गांव में साप्ताहिक बाजार था। तीन व्याापारी अपनी मोटर साइकिल में सवार होकर देर शाम अपने गांव दोरनापाल के लिए रवाना हुए। रास्ते में नक्सलियों ने इन तीनों फुटकर व्यापािरयों को रोककर मारपीट की। इतनी मारपीट की कि एक व्यापारी प्रदीप बघेल की घटना स्थल पर मौत हो गयी और दो लोग प्रधान सुनानी, गोपाल बघेल घालय हो गए। उन दोनों को दोरनापाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जिनका उपचार चल रहा है।
शर्मा ने बताया कि इसी तारतम्य में नक्सली की खोज में आज सुबह भेज्जी थाना क्षेत्र से स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस रिजर्व का एक दल रवाना किया गया। जैसे ही दल पालमगुड़ा के पास पहुंचा, घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। दोनों ओर से आधे घंटे तक गोलीबारी हुई। मौके पर भारी मात्रा में खून के धब्बे दिखे, जिससे मालूम हुआ कि तीन-चार नक्सलियों की घायल होने आशंका जताई जा रही है। इलाके में सर्चिंग की जा रही है।