पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से की यात्रा
नई दिल्ली 30 जून 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा की। पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में तीन नई इमारतों की आधारशिला रखेंगे।पीएम मोदी डीयू के कंप्यूटर सेंटर और फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के भवन और यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस में बनने वाले एकाडमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे।इस दौरान उन्होंने मेट्रो कोच में मौजूद तमाम यात्रियों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कई छात्रों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने मेट्रो से सफ़र करने के लिए बाकायदा एक टोकन भी ख़रीदा। जब वह ट्रेन बोर्ड करने प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो वहां मौजूद अन्य यात्रियों में कौतूहल जग गया। जानकारी के मुताबिक आज ये कार्यक्रम डीयू खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि इस मौके पर पीएम वर्चुअल रूप से 3 नई इमारतों की नींव रखेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्थापना के 100 साल पूरे होने पर कई विशेष कार्यक्रमों की सीरीज शुरू की थी। डीयू का ये जश्न जो 1 मई 2022 को शुरू हो गया था। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में हुई थी और डीयू इस साल अपना शताब्दी वर्षगांठ मना रहा है। ये कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है, इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और आज 30 जून को इसका समापन हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री खुद शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस समारोह के गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में तीन नए इमारतों की आधारशिला रखेंगे साथ ही ‘कॉफी टेबल’ नाम की किताब का भी विमोचन करेंगे।