पार्टी के भरोसे पर खरा उतरकर सबको साथ लेकर काम करुंगा: भट्ट – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पार्टी के भरोसे पर खरा उतरकर सबको साथ लेकर काम करुंगा: भट्ट

0

रुद्रप्रयाग। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सौंरा-जवाड़ी वार्ड से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट भारतीय जनता पार्टी के नये जिलाध्यक्ष चुने गए। जिला चुनाव अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मुकेश कोली और पर्यवेक्षक प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ने भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष की घोषणा की। इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री व जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
इस दौरान भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके साथ मिलकर काम किया जाएगा। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनमानस तक पहुुंचाने के लिए निरंतर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला संगठन में सभी वर्गों को उचित स्थान दिया जाएगा, जिससे जनपद में मजबूत संगठन बने। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह निवर्तमान जिला अध्यक्ष सहित सभी पूर्व पदाधिकारियों से समय-समय पर सलाह व सुझाव लेते रहेंगे। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी मुकेश कोली एवं पर्यवेक्षक पुनीत मित्तल ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रदेश परिषद सदस्य के रूप में रुद्रप्रयाग विधान सभा से भाजपा के वरिष्ठ विक्रम कंडारी एवं केदारनाथ विधानसभा से विपिन्न सेमवाल के नाम की घोषणा भी की ।इस दौरान निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण, वाचस्पति सेमवाल, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, सरला खंडूरी , निवर्तमान उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुमन तिवारी, अरुण चमोली,अनूप सेमवाल, देव प्रकाश सेमवाल, अजय सेमवाल, दरम्यान जख़वाल, सविता भंडारी ,शीला रावत, प्रदीप राणा , सुनिल नौटियाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ,रुद्रप्रयाग नगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत सहित सभी मंडलों अध्यक्ष तथा कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *