पशुओ के लिए जंगल घास लेने गई महिलाओ पर हाथी का हमला
पुनीत रावत
कोटद्वार – चारा पत्ती लेने गई महिलाओ पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, चार घायल
पहाड़ो मे जंगली जानवरो के हमले का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिससे जानवरो के हमलों से मरने वालो का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है . ताज़ा मामला कोटद्वार से है जहां आज सुबह अपने पशुओ के लिए जंगल घास लेने गई महिलाओ पर हाथी ने हमला कर दिया जिससे एक महिला की मोके पर ही मौत हो गई और अन्य 4 महिलाये गंभीर रुप से घायल हो गई जिनको इलाज के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया,