न्यू साईं मेडिकल का संचालक लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी बेचता रहा दवाइयां ,सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत
30 जुलाई 2023 ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के निकट लगातार विवादों में रहने वाले न्यू साईं मेडिकल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. जिसका आदेश 12 जुलाई 2023 को जारी हो चुका है, लेकिन न्यू साईं मेडिकल का संचालक लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर अपने मेडिकल स्टोर को संचालित करता रहा. जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने आज आनन-फानन में अपनी दुकान को बंद कर दी है.शिकायतकर्ता संजय रयाल ने दावा किया कि 12 जुलाई के बाद से 30 जुलाई तक उन्होंने दो बार मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीद कर उसका पक्का बिल प्राप्त किया. 29 जुलाई की शाम को दवाई खरीदने का एक वीडियो भी उनके पास मौजूद है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विभाग की मिलीभगत होने की वजह से ही लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी न्यू साईं मेडिकल स्टोर का संचालक अपने मेडिकल स्टोर को अवैध रूप से चलाता रहा, इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक पर नियम तोड़ने के मामले में औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.शिकायतकर्ता ने बताया कि औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी गढ़वाल मंडल उत्तराखंड डॉक्टर सुधीर कुमार ने 12 जुलाई 2023 को न्यू साईं मेडिकल के लिए आदेश जारी किए हैं. उसके मुताबिक 5 जून 2023 को औषधि विभाग की टीम ने न्यू साईं मेडिकल पर छापेमारी की. इस दौरान दवाइयों की ओवर रेटिंग सहित अन्य कई अनियमितताएं मेडिकल स्टोर पर पाई गई, इसलिए न्यू सई मेडिकल का लाइसेंस निरस्त किया जाता है.