नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और धर्मांतरण कराने का किया गया प्रयास, पिता ने आरोपियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
15 जुलाई 2023 उत्तर प्रदेश : अयोध्या से एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. कोतवाली नगर क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप धर्मांतरण का प्रयास और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग लव जिहाद के जरिए हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर बेचने के काम से जुड़े हैं. मुख्य आरोपी खालिद अंसारी खुद शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. बावजूद इसके उसने उनकी बेटी के साथ पहले तो अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया और उसके बाद अलग-अलग मजारों और मस्जिदों में ले जाकर उसका धर्मांतरण कराने के बाद उसका निकाह कराने की कोशिश की.महिला थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की उम्र 16 वर्ष है और वह शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है. पढ़ाई के दौरान उसकी एक अन्य छात्रा के साथ दोस्ती हुई. उसी के जरिए आरोपी शिवम यादव से छात्रा की जान पहचान हुई. शिवम यादव ने अपने साथी खालिद अंसारी निवासी हस्नु कटरा से उनकी बेटी की जान पहचान करा दी. जिसके बाद बहला-फुसलाकर खालिद अंसारी और शिवम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी खालिद अंसारी उसके साथ निकाह करने का नाटक करने लगा और धर्मांतरण कराने के नाम पर कई मजारों और मस्जिदों पर ले गया. जहां पर मौलाना ने उसे पानी पिला कर उसे पवित्र होने की बात कही जिसके बाद उसके निकाह करने की सलाह दी. एफआईआर के मुताबिक. 13 जुलाई को पीड़िता की सहेली के घर से परिजन पीड़िता को बदहवास हालत में लेकर आए. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया था जिसकी वजह से वह अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पाई. घर आने पर उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर में गैंगरेप धर्मांतरण का प्रयास और पॉक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी फरार हैं अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.