धुमाकोट पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी
पौडी जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनाँक 02.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में धुमाकोट पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त हिम्मत सिंह को 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शंकरपुर कस्बे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना धुमाकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त हिम्मत सिंह शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपराध करने के पश्चात अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु सरहदी जनपद अल्मोड़ा में जाकर छिप जाता। जिसे धुमाकोट पुलिस द्वारा अथक मेहनत व टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए समय-समय पर जनपद पौड़ी पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा दिये जा रहे आदेश निर्देश के अनुपालन में अपने मुखबिर तंत्र का प्रयोग कर एक सप्ताह की कड़ी मेहनत से MANNUL POLICING के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।