दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंचेंगे।भाजपा ने राज्यभर में केंद्रीय स्टार प्रचारकों की अकेले 40 से ज्यादा जनसभाएं कराने का निर्णय लिया है। स्टार प्रचारकों की जनसभाएं कराने के लिए पार्टी की ओर से रणनीति बनाई जा रही है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी हाईकमान से केंद्रीय स्टार प्रचारकों की उपलब्धता चार दिन पहले बताने का आग्रह किया है, ताकि संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों के कार्यक्रम उसी हिसाब से बनाए जा सके।भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक अप्रैल को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की चार जनसभाएं मांगी हैं, लेकिन अन्य प्रदेशों में व्यस्तता के चलते उनकी दो जनसभाएं ही होंगी। पार्टी स्मृति ईरानी, अभिनेत्री हेमा मालिनी और कंगना रनौत भी जनसभाएं भी करेगी।