दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ साल बाद खुला राज
राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के समीप 13 नवंबर, 2021 की रात को नया हुलहुंडू निवासी विवेक और उसकी प्रेमिका पूजा की हत्या कर दी गई थी. रिंग रोड के किनारे मैदान में आरोपियों ने इस प्रेमी युगल की की दौड़ा-दौड़ाकर बड़ी बेरहमी से तेज धार वाले हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से ही पुलिस इस दोहरे हत्यकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी थी. हालांकि उस वक़्त इस हत्याकांड का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था.
काफी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे मृतक की KTM बाइक को भी अपने साथ ले गए थे, जिसका भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था लेकिन हाल ही मे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ उस वक़्त लगी जब एक बाइक चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया. उसकी निशानदेही पर खूंटी के मुर्मू से चोरी गई बाइक की बरामदगी हुई और फिर इस हत्या की गुत्थी सुलझी नजर आई. इस मामले में पुलिस ने रवि, आयुष और डेनियल को गिरफ्तार किया. उनके द्वारा पुलिस को ये जनकारी दी गई कि इस हत्याकांड कांड को अंजाम देने वालों मे एक आरोपी निरंजन बांडो भी था जो पीएलएफआई से जुड़ा हुआ था और पूर्व में उसकी हत्या हो चुकी है. आरोपियों ने बताया कि वो मैदान मे शराब पी रहे थे. इसी दरम्यान पूजा और विवेक भी मैदान पहुंचे थे. वो सभी पूजा के साथ जबर्दस्ती कर रहे थे और रेप की कोशिश थी जिसका विवेक और पूजा ने विरोध किया. इस कारण ही उन लोगों ने दोनों की हत्या कर दी.