देहरादून: मैनुअल स्कैवेंजर्स और सफाई कर्मियों के लिए विशेष शिविर, 27 मई से 3 जून तक आयोजन – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

देहरादून: मैनुअल स्कैवेंजर्स और सफाई कर्मियों के लिए विशेष शिविर, 27 मई से 3 जून तक आयोजन

0

देहरादून, 19 मई 2025—जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार मैनुअल स्कैवेंजर्स और सफाई कर्मचारियों के कल्याणार्थ विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा।

शिविरों का रोस्टर जारी

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने जानकारी दी कि 27 मई को वाल्मीकि मंदिर, चुक्खूवाला देहरादून, 31 मई को वाल्मीकि धर्मशाला, इंद्रेश नगर देहरादून, और 3 जून को वाल्मीकि मंदिर, वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

विभिन्न विभागों की योजनाओं से मिलेगा लाभ

इन शिविरों में समाज कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, उद्योग, लीड बैंक, श्रम प्रवर्तन, ई-डिस्ट्रिक्ट, नगर निगम आदि विभागों की योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभ दिया जाएगा।

  • समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण करेगा।
  • बाल विकास विभाग कुपोषित शिशु, किशोरी और महिलाओं के लिए नंदा गौरा योजना, पीएम मातृ वंदना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, किशोरी किट और पोषण किट उपलब्ध कराएगा।
  • स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, अटल आयुष्मान कार्ड, पोषण, परिवार कल्याण और टीकाकरण की सुविधा देगा।
  • खाद्य आपूर्ति विभाग राशन कार्ड का सत्यापन, संशोधन और नए राशन कार्ड जारी करेगा।
  • उद्योग विभाग पीएमईजीपी, सीएम स्वरोजगार योजना, एमएसवाई के तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।
  • लीड बैंक अधिकारी पीएम जीवन ज्योति, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा, बैंकों से सीसीएल और स्वरोजगार योजनाओं के लिए ऋण स्वीकृति प्रदान करेगा।
  • श्रम प्रवर्तन विभाग श्रमिकों के कार्ड, सामग्री और टूल किट वितरण करेगा।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट आधार कार्ड संशोधन और यूसीसी पंजीकरण की सुविधा देगा।

प्रशासन की अपील

मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम देहरादून और ऋषिकेश को शिविरों के सफल आयोजन में सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैनुअल स्कैवेंजर्स, सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed