देहरादून में मेडिकल स्टोरों पर सख्ती: बैन कफ सिरप की बिक्री पर रोक, कई स्टोर सील – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

देहरादून में मेडिकल स्टोरों पर सख्ती: बैन कफ सिरप की बिक्री पर रोक, कई स्टोर सील

0

🩺 देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 — मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद देशभर में ड्रग निरीक्षण अभियान तेज हो गया है। देहरादून में भी “Safe Drugs: Safe Life” अभियान के तहत मेडिकल स्टोरों की सघन जांच की गई, जिसमें कई स्टोरों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं और बैन हो चुकी कफ सिरप की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई गई।

🔍 संयुक्त निरीक्षण अभियान

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देश पर सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने ड्रग विभाग के साथ न्यू रोड स्थित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री मनेन्द्र सिंह राणा, श्री विनोद जगुड़ी और निधि रतूड़ी शामिल रहे।

⚠️ बैन कफ सिरप की जांच और सीलिंग

Phenylephrine Hydrochloride, Chlorpheniramine Maleate और Dextromethorphan Hydrobromide जैसे सॉल्ट वाली कफ सिरप की विशेष जांच की गई। अधिकांश स्टोरों ने इन्हें अलग कर रखा था, लेकिन कुछ में ये खुले रैक में पाई गईं। टीम ने मौके पर ही कुल 12 पेटियाँ सील कीं और उनके क्रय-विक्रय पर रोक लगाई।

🏥 प्रमुख निरीक्षण निष्कर्ष

मेडिकल स्टोर प्रमुख अनियमितताएं कार्यवाही
फेयरडील कैमिस्ट फार्मासिस्ट अनुपस्थित, तापमान डिस्प्ले नहीं 2 पेटी सील, बिक्री पर रोक
अक्ष मेडिकल स्टोर कफ सिरप खुले रैक में, फार्मासिस्ट अनुपस्थित स्टोर बंद, 2 पेटी सील
श्रीराम मेडिकोज गंदगी, CCTV बंद, रिकॉर्ड गायब स्टोर बंद, 1 पेटी सील
जैन मेडिकल हॉल सभी गाइडलाइंस का पालन 3 पेटी पहले से अलग, सील की गई
सुरभी मेडिकल तापमान डिस्प्ले नहीं, गाइडलाइंस का पालन 2 पेटी पहले से अलग, सील की गई

📌 मासिक निरीक्षण की योजना

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि ऐसे संयुक्त निरीक्षण हर माह किए जाएंगे। साधारण अनियमितताओं पर चेतावनी दी जाएगी, जबकि गंभीर मामलों में स्टोर बंद करने की कार्रवाई होगी।

यह अभियान दर्शाता है कि शासन-प्रशासन बच्चों की सुरक्षा और दवा की गुणवत्ता को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed